User login

Log in with social media - OR - Fill in the form below

User login

Bhagvad Gita on Lonliness

यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति।​​
तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति।।6.30।।

Meaning:- One who sees Me in everything, and sees all things in Me-I do not out of his vision, and he also is not lost to My vision.


अर्थ:- जो पुरुष मुझे सर्वत्र देखता है और सबको मुझमें देखता है, उसके लिए मैं नष्ट नहीं होता (अर्थात् उसके लिए मैं दूर नहीं होता) और वह मुझसे वियुक्त नहीं होता।।


Important word:- ‘vision’

समोऽहं सर्वभूतेषु न मे द्वेष्योऽस्ति न प्रियः।​​
ये भजन्ति तु मां भक्त्या मयि ते तेषु चाप्यहम्।।9.29।।

Meaning:- I am impartial towards all beings; to Me there is none detestable or none dear. But those who worship Me with devotion, they exist in Me, and I too exist in them.


अर्थ:- मैं समस्त भूतों में सम हूँ; न कोई मुझे अप्रिय है और न प्रिय; परन्तु जो मुझे भक्तिपूर्वक भजते हैं, वे मुझमें और मैं भी उनमें हूँ।।


Important word:- ‘devotion’

बहिरन्तश्च भूतानामचरं चरमेव च।​​
सूक्ष्मत्वात्तदविज्ञेयं दूरस्थं चान्तिके च तत्।।13.16।।

Meaning:- Existing outside and inside all beings; moving as well as non-moving, It is incomprehensible due to subtleness. So also, It is far away, and yet near.


अर्थ:- (वह ब्रह्म) भूत मात्र के अन्तर्बाह्य स्थित है; वह चर है और अचर भी। सूक्ष्म होने से वह अविज्ञेय है; वह सुदूर और अत्यन्त समीपस्थ भी है।।


Important word:- ‘existence, subtleness ’

ज्योतिषामपि तज्ज्योतिस्तमसः परमुच्यते।​​
ज्ञेयं ज्ञानगम्यं हृदि सर्वस्य विष्ठितम्।।13.18।।

Meaning:- That is the Light even of the lights; It is spoken of as beyond darkness. It is Knowledge, the Knowable, and the Known. It exists specially [A variant reading is dhisthitam.-Tr.] in the hearts of all.


अर्थ:- (वह ब्रह्म) ज्योतियों की भी ज्योति और (अज्ञान) अन्धकार से परे कहा जाता है। वह ज्ञान (चैतन्यस्वरूप) ज्ञेय और ज्ञान के द्वारा जानने योग्य (ज्ञानगम्य) है। वह सभी के हृदय में स्थित है।।


Important word:- ‘beyond darkness, exists, knowledge ’

May Lord Krishna be your inspiring guide!